May 3, 2025

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल का वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में किया स्वागत

0

ऊना / 5 मार्च / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बंगाणा में स्वागत किया। हमीरपुर से हरोली की ओर जाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल कुछ देर के लिए बंगाणा में रुके। वीरेंद्र कंवर ने उन्हें शॉल, टोपी, चंबा थाल तथा सोमभद्रा उत्पाद देकर सम्मानित किया। 

वीरेंद्र कंवर ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल को बताया कि जिला ऊना के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद को सोमभद्रा ब्रांड के नाम से प्रचारित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग ने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी जोड़ा है, ताकि उन्हें उत्पाद बेचने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद एमेजॉन व फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं तथा इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन रही हैं। प्रह्लाद सिंह पटेल ने इन प्रयासों की सराहना की। 

इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, चरणजीत शर्मा, विजय शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *