Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने पीड़ित भेड़पालक से की मुलाकात, पुलिस को दिए कार्रवाई के निर्देश

ऊना / 8 जनवरी / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बंगाणा उपमंडल के तहत आने वाले डोहगी गांव के समीप पीड़ित भेड़पालक से मुलाकात की और पुलिस को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। कंवर ने कहा कि हादसे में भेड़पालक की 31 बकरियों व 5 भेड़ों की मौत हुई है तथा पीड़ित भेड़पालकों को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी। 

पीड़ित भेड़पालक किशोरी लाल ने वीरेंद्र कंवर को बताया कि आज वह अपनी 300 भेड़ व बकरियों के साथ जा रहा था। डोहगी में प्रातः साढ़े चार बजे बंगाणा की ओर जा रहे एक ट्रक चालक ने उसकी बकरियों व भेड़ों को कुचल दिया और भाग निकला। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पीड़ित को बात को ध्यानपूर्वक सुना और पुलिस को तुरंत ट्रक चालक को पकड़ने के निर्देश दिए। 

Exit mobile version