May 2, 2025

वीरेंद्र कंवर ने थाना कलां अस्पताल में थाइराइड टैस्टिंग मशीन लगाने के दिए निर्देश

0

ऊना / 28 मार्च / न्यू सूपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रोगियों की सुविधा को देखते हुए थाना कलां अस्पताल में जल्द से जल्द थाइराइड टैस्ट करने वाली मशीन को स्थापित करने के निर्देश दिए। आज थाना कलां में रोगी कल्याण समिति थाना कलां तथा बंगाणा की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कंवर ने यह बात कही।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बैठक में थाना कलां अस्पताल में निर्माणाधीन भवन की समीक्षा भी की और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इलाकावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कंवर ने कहा कि थाना कलां में टेलीमेडिसन की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से रोगी पीजीआई चंडीगढ़ व एम्स बिलासपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह सुविधा शुरू होने के बाद मरीजों को फॉलो-अप के लिए चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने टेलीमेडिसन सुविधा उपलब्ध होने का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए बंगाणा व थाना कलां अस्पताल में इसके फ्लैक्स लगाने को भी कहा, ताकि लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी मिल सके और वह इसका लाभ उठा सकें।बैठक में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि बंगाणा अस्पताल को एक लाख रुपए कायाकल्प पुरस्कार राशि के रूप में प्राप्त हुए हैं। जिला ऊना में बंगाणा अस्पताल कायाकल्प योजना के तहत दूसरे स्थान पर आंका गया है, जबकि राज्य में बंगाणा आठवें स्थान पर है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2021-22 में बंगाणा अस्पताल में 11.33 लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान है, जबकि खर्च लगभग 7.21 लाख होगा। वहीं थाना कलां अस्पताल में वर्ष 2021-22 में 5.50 लाख रुपए खर्च होने तथा 7.23 लाख रुपए की राजस्व प्राप्तियों का अनुमान है। बैठक में एसडीएम विशाल शर्मा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, सीडीपीओ हरीश मिश्रा तथा बीएमओ के अलावा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *