काफिला रोक कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने 83 वर्षीय वृद्ध को दी लिफ्ट


ऊना / 24 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर कुटलैहड़ की जमीन के साथ मजबूती के साथ जुड़े हैं और यहां के लोगों के सुविधाओं का भी बखूबी ध्यान रखते हैं। ऐसा ही एक वाक्या आज उस वक्त पेश आया जब वीरेंद्र कंवर लठियाणी से बुधान के लिए जा रहे थे तो उन्हें सड़क पर लकड़ी के सहारे चलते हुए 83 वर्षीय वृद्ध दिखाई दिए।

वीरेंद्र कंवर ने तुरंत गाड़ी रुकवाई और बुजुर्ग को अपनी गाड़ी में बिठाया और उन्हें बुधान तक लिफ्ट दी। वृद्ध व्यक्ति भंजाल निवासी ईश्वर सिंह ने ग्रामीण विकास मंत्री का उनकी सहायता करने के लिए धन्यवाद किया।