ऊना / 05 जून / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, राजेश ठाकुर, हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा तथा एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने विधायक एवं पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया है और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र बरागटा ने छात्र राजनीति से लेकर अंतिम सांस तक अपना जीवन जन सेवा को समर्पित किया। हिमाचल प्रदेश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।