वीरेंद्र कंवर थाना कलां में करेंगे टेलीमेडिसन केंद्र का शुभारंभ

ऊना / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर शनिवार को दोपहर 12.30 बजे थाना कलां में टेलीमेडिसन केंद्र का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि वीरेंद्र कंवर शनिवार को प्रातः 10 बजे थानाकलां आईपीएच विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनने के उपरांत दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास मंत्री दोपहर 12.30 बजे टेलीमेडिसन केंद्र का शुभारंभ करने के बाद 2.30 बजे बौल में जन सुविधा केंद्र का उद्घाटन करेंगे तथा 3 बजे बरनोह में जोनल पशु चिकित्सालय का शुभारंभ करेंगे। प्रवक्ता ने कहा कि वीरेंद्र कंवर रविवार को प्रातः 11 बजे बीहड़ू-ऊना एनएच का तथा दोपहर 12 बजे घरवासड़ा में निर्माणाधीन वन विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर सोमवार को प्रातः 10 बजे थानाकलां आईपीएच विश्राम गृह में जन समस्याओं का निवारण करने के बाद दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत सिंहाणा में वन विभाग के विश्राम गृह का निरीक्षण करेंगे।