Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने कोविड की स्थिति पर की समीक्षा बैठक


ऊना / 11 मई / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कोविड -19 की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, बीएमओ डॉ. एचआर कालिया व तहसीलदार राहुल शर्मा उपस्थित रहे।वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या, उनके लिए किए जा रहे प्रबंधों, कोरोना कर्फ्यू तथा कोविड टेस्टिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वैश्विक कोरोना महामारी के इस दौर में पूरी सजगता के साथ कार्य कर रही है। सभी इस महामारी को रोकने के लिए सहयोग दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायरस को रोकने के लिए टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का मंत्र दिया है और हमें इसी दिशा में प्रयत्न करने होंगे।ग्रामीण विकास मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए भी प्रेरित करना चाहिए क्योंकि यह उनकी भलाई और सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।

कोविड वैक्सीन आज महामारी से बचाव में कारगर हथियार है। प्रदेश सरकार ने कोरोना महारामी की रोकथाम के लिए कोरोना कर्प्यू लगाया है, सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए, ताकि वायरस के प्रसार के कम किया जा सके। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें। मास्क लगाएं व हाथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें।

Exit mobile version