वीरेंद्र कंवर ने बल्ह व छपरोह में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

ऊना / 1 जून / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत बल्ह व छपरोह में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बल्ह में निर्माणाधीन तालाब तथा छपरोह में निर्माणाधीन मोक्ष धाम देखा और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के साथ-साथ विकास कार्यों को भी तेजी से आगे बढ़ाना सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते अपना रोजगार खोकर घर वापस लौटे युवाओं को मनरेगा के माध्यम से सहायता प्रदान की जा रही है, ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम का जिम्मा अब पंचायतों को सौंपा जा रहा है।
पंचायतों में टास्क फोर्स का गठन कर वायरस की रोकथाम के प्रयास किए जाएंगे। टास्क फोर्स जहां होम आइसोलेशन में रहे रहे मरीजों की निगरानी करेगी, वहीं ग्रामीण स्तर पर कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का क्वांरटीन भी सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि पंचायतों ने महामारी की पहली लहर में अच्छा कार्य किया तथा अब दूसरी लहर में भी बेहतर कार्य हो रहा है। पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्य मिलकर निगरानी तंत्र विकसित कर रहे हैं, जिससे कोविड-19 की दूसरी लहर कम होने के संकेत मिल रहे हैं। इस अवसर पर बीडीओ यशपाल सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, राम सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।