Site icon NewSuperBharat

वीरेंद्र कंवर ने किया कुटलैहड़ की विकास परियोजनाओं की समीक्षा

ऊना / 21 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने थानाकलां विश्राम गृह में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में उपायुक्त राघव शर्मा भी उपस्थित रहे।

वीरेंद्र कंवर ने अधिकारियों को कुटलैहड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्रता से धरातल पर उतारे जाने के निर्देश दिए। कुटलैहड़ में पर्यटकों के लिए आधारभूत ढांचा मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिसका दोहन किए जाने की आवश्यकता है। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और आर्थिकी सुदृढ़ होगी।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने पर्यटन के अतिरिक्त अन्य विभागों की परियोजनाओं पर भी विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने गर्मी के मौसम में वनों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम तथा निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम ऊना डॉ. निधि पटेल, डीएफओ मृत्युंजय कुमार माधव सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version