वीरेंद्र कंवर को ल्यूमिनस कंपनी ने सौंपे मास्क व सैनिटाइजर

ऊना / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर को आज ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां में तैनात स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 1000 एन-95 मास्क व सैनिटाइजर दिए।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सहयोग के लिए कंपनी का आभार जताया तथा कहा कि हम सभी को एकजुटता के साथ कोरोना से लड़ना है, निश्चित ही यह जंग हम अवश्य जीतेंगे। इस अवसर पर कंपनी की ओर से ए.जी.एम एच आर दीपक शारदा व एच आर सौरभ शर्मा जी उपस्थित रहे।