पांवटा साहिब / 26 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल के इंडस्ट्री मिनिस्टर हर्षवर्धन चौहान के हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की सरकारी बस में सफर करने का वीडियो सामने आया है। यह बस पांवटा साहिब से क्यारी गुन्डाहां शिलाई जा रही है। हर्षवर्धन चौहान का HRTC बस में सफर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह तरह की अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब ये पूरा वाक्या क्या है जानिए
दरअसल उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंगलवार को पांवटा साहिब बस स्टैंड से क्यारी गुंडाह-पांवटा साहिब बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्योग मंत्री ने बस को हरी झंडी दिखाने के उपरांत उसी बस में यात्रियों के साथ सतौन तक यात्रा भी की।
Click Here to watch video : https://fb.watch/niJG_qdjXc/
उद्योग मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस क्यारी गुंडाह से पांवटा साहिब के लिए सुबह चलेगी पांवटा साहिब पहुँचने के उपरांत दोपहर बाद यह बस क्यारी गुंडाह के लिए वापिस जाएगी । उन्होंने बताया कि यह बस क्यारी गुंडाह, मिल्ला, टिम्बी, कफोटा, कमरऊ, सतौन से होते हुए पांवटा साहिब पहुंचेगी तथा इसी रूट से वापिस क्यारी गुंडाह जाएगी। इस बस के चलने से शिलाई विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों द्वारा इस बस की माँग कई वर्षों से की जा रही थी जिसे उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए आज समर्पित किया।अब यही वीडियो सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रही है।