May 9, 2025

कोरोना को मात देकर घर पहुंचे परमजीत का गांववासियों ने किया जोरदार स्वागत

0

नूरपुर / 3 जून / पंकज

कोरोना वायरस जैसी महामारी से जीत कर आये नूरपुर-सुलयाली वासी परमजीत का सुलयाली पहुंचने पर परिवार वालों तथा गांववासियों ने तालियां और बैंड बाजे द्वारा स्वागत किया।परमजीत सपुत्र रामनाथ महाराष्ट्र में ड्राईवर की नौकरी करता है। कोरोना वायरस लाक डाउन के चलते उसने अपने घर गांव में आने के लिए महाराष्ट्र से चली स्पेशल ट्रेन से आने का फैसला लिया। यह ट्रेन हिमाचल ऊना में 18 मई को पहुंची। वहां से इसको सरकार द्वारा परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में कोरिटाइन किया गया और इनका सैंपल लेकर कोरोना टैस्ट के लिए आईएचबीटी पालमपुर भेजा गया। वहां से जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आने पर  इलाज के लिए 21 मई को पीआरटीआई बैजनाथ भेजा गया था। वहां इलाज के चलते इसका दोवारा टैस्ट हुआ जिसमें 31 मई को इसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर सरकार ने इसे घर भेजने का फैसला किया ।परमजीत को एंबुलेंस द्वारा घर भेजा तो जब गांव में पहुंचा तो उसका परिवार व गांव वासियों ने तालियां बजाकर, दूर से हार भेंट और बैंड बाजा बजा कर स्वागत किया और कोरोना जैसी महामारी को मात देकर आने पर हौसला अफजाई की।

परमजीत के छोटे भाई अश्वनी ने बताया कि मेरा बड़ा भाई महाराष्ट्र से घर आ रहा था और कोरोनावायरस की चपेट में आ गया पर हिमाचल सरकार द्वारा समय रहते टैस्टिंग और इलाज से ठीक हो गया । इसलिए हम सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करते हैं।

परमजीत ने बताया कि मैं हिमाचल सरकार और प्रशासन का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने समय रहते मेरा टैस्ट करके मुझे कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से निजात दिलवा दी और सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा हमें कहीं भी यह महसूस नहीं होने दिया कि हम अकेले हैं या परिवार के साथ है हर इलाज हर चीज समय पर की गई और जो निर्देश आदेश सरकार ने दिए हैं मैं उसकी पालना करूंगा और लोगों से भी अपील करता हूं कि वह सरकार के आदेशों का पालन करें गांव के उपप्रधान नरेश शर्मा ने भी परमजीत की हिम्मत की हौंसला अफजाई की । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *