Site icon NewSuperBharat

सरकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक


बिलासपुर / 10 जनवरी / न्यू सुपर भारत

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा अधिकृत नटराज सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायत अमरपुर और बकरोआ तथा महासंगम थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने ग्राम पंचायत बैहना ब्रहमणा और नोग में हिमाचल प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया।


कलाकारों ने ग्रामीणों को सहारा योजना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पार्किसन, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसीमिया, कैंसर रोग, हीमोफीलिया, गुर्दे की विफलता, पैरालिसिस तथा इसके अतिरिक्त कोई अन्य रोग जो स्थाई रुप से किसी रोगी को अक्षम करते हैं उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के बारे में जागरूक किया।


कलाकारों ने ग्रामिणों को कोविड एसओपी की अनुपालना करने का आग्रह किया ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान कोट सोमा देवी तथा ग्राम पंचायत प्रधान हटवाड़ राजेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान बैहना ब्रहमणा कमला देवी, उप प्रधान कश्मीर सिंह, वार्ड सदस्य निशा, मंजू बाला, रामदास, बृजलाल, निशा, रेजीत तथा ग्राम पंचायत नोग की प्रधान माया देवी, उप प्रधान संजीव कुमार, वार्ड सदस्य दिनेश कुमार, नंदलाल, रतनलाल, जगदीश, राम उपस्थित रहे।

Exit mobile version