May 3, 2025

ग्रामीणों ने लगाया पंचायत कार्यालय को ताला, भटोली फकोरियाँ का है मामला

0

ग्रामीणों ने लगाया पंचायत कार्यालय को ताला, भटोली फकोरियाँ का है मामला

ज्वालामुखी / गुरदेव

जिला कांगड़ा के विकास खंड देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भटोली फकोरियाँ के ग्रामीणों ने आज पंचायत सचिव की कारगुजारी से नाखुश होकर पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया। दरअसल यहां के निवासी पिछले लगभग 6 माह से पंचायत सचिव की कारगुजारी से काफी परेशान हैं।

जिस कारण आज उन्होंने मिलकर पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया। लोगों  का कहना है कि जब भी   उन्हें पंचायत कार्यालय में किसी छोटे से छोटे काम के लिए जाना पड़ता है, तो वहां अक्सर ताला लगा होता है। जिस कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है स्थानी निवासियों का कहना है कि उन्हें पंचायत कार्यालय के कई कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं किसी ने पंचायत कार्यालय में  बच्चे का नाम  रजिस्टर करवाना होता है।

किसी ने मृत्यु प्रमाण पत्र लेना होता है। जबकि करैक्टर सर्टिफिकेट व परिवार नकल लेनी होती है। जो कि मात्र कुछ ही समय का काम है। जबकि इसके लिए  उन्हें कई दिनों तक कई कई बार पंचायत कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। परंतु फिर भी उनका काम नहीं हो पाता है।  इससे तंग होकर  आज उन्होंने  यह कदम उठाया है। लोगों का कहना है कि  इस दौरान  पंचायत में  तीन तो  पंचायत सचिव  ही  6 माह में  बदल चुके हैं।

परंतु तीनों की कारगुजारी एक ही जैसी रही तथा लोग परेशान होते रहे।  स्थानीय निवासियों ने इस बारे में कई बार प्रधान उपप्रधान व खंड विकास अधिकारी देहरा को सूचित किया परंतु आज दिन तक इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई इस कारण आज उन्होंने तंग आकर पंचायत कार्यालय को ताला लगा दिया है जब तक विभाग इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं करेगा तब तक तक लोग का कहना है  कि वह इस पंचायत घर का ताला नहीं खुलने देंगे। 


 इस बारे में पंचायत प्रधान, उप-प्रधान वार्ड पंच ने बताया कि उनकी पंचायत में पिछले 1 वर्ष से विकास कार्य पूर्ण रूप से बाधित है जिसका कारण पंचायत सचिव की कारगुजारी है जिससे जिसके बारे में उन्होंने कई बार विभाग को सूचित किया है  तथा वे   इस बारे में कई बार खंड विकास अधिकारी से मिल चुके हैं तथा लगभग 15 दिन पूर्व पंचायत की तरफ से एक शिकायत पत्र भी उन्होंने खंड विकास अधिकारी   को दिया है तथा दूरभाष द्वारा एसडीम देहरा को भी इस बारे में सूचित किया गया है परंतु   यह मामला आज दिन तक ज्यों का   त्यों ही बना रहा है जिस कारण लोगों ने रोष स्वरूप आज पंचायत कार्यालय को ही ताला लगा दिया है।

उनका कहना है कि पिछले लगभग 1 वर्ष से उनकी पंचायत में करवाए जाने वाले विकास कार्यों के एस्टीमेट बने हुए हैं। जबकि कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनमें से कुछ काम शुरू हुए हैं जो कि आज दिन तक लटके हुए हैं। जिनकी पेमेंट की अदायगी आज दिन तक नहीं हो पाई है जबकि कुछ काम शुरू ना होने की वजह से उनका रुपए  निरस्त हो गया है तथा जिस कारण   लोगों में भारी रोष है।  
 इस बारे में खंड विकास अधिकारी देहरा राजीव सूद ने कहा कि शिकायत आई है कि ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय को टाला लगा दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। निष्पक्ष जांच के लिए पंचायत इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *