Site icon NewSuperBharat

कंगना के सामने विक्रमादित्य….सियासी पारा चढ़ा,बनी हॉट सीट

शिमला / 10 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अभी तक मंत्री विक्रमादित्य सिंह को लोकसभा चुनाव में मंडी विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, लेकिन कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला को लेकर अटकलें लग रही हैं जिससे सियासी पारा चढ़ गया है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के मैदान में उतरने से मंडी विधानसभा क्षेत्र हॉट सीट बन गया है। यहां होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में चर्चा चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक भी सीटें जीतने के लिए कमर कस चुके हैं. उम्मीदवारों के चुनावी रण में उतरने से पहले ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और एक्स पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.

कंगना और विक्रमादित्य सिंह के पुराने और नए अपडेट्स अब सोशल मीडिया पर ट्रोल और वायरल होने लगे हैं। कांग्रेस इस सप्ताह विक्रमाडिया को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है,जिससे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ जायेगा।

Exit mobile version