Site icon NewSuperBharat

विक्रमादित्य सिंह बोले मुद्दों पर बात करें कंगना रनौत

शिमला / 12 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में मंडी से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार कंगना रनौत और संभावित कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह के बीच राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर है। कंगना द्वारा उन्हें ‘छोटा पप्पू’ कहे जाने के बाद PWD मंत्री विक्रमादित्य ने कंगना पर पलटवार भी किया।

उन्होंने कहा, ‘कंगना इधर-उधर की बातें कर रही हैं उन्हें प्रदेश के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। कंगना क्या खाती हैं, क्या मुंबई में पीती हैं, क्या करती हैं? इससे हिमाचल की जनता को कुछ लेना-देना नहीं है। अब कंगना BJP प्रत्याशी हैं। इसलिए, कंगना को यह बताना चाहिए कि वह मंडी के लिए क्या करेंगी? मंडी के विकास को लेकर उनका क्या विजन है?’

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को लेकर कहा कि चुनाव मुद्दों पर आधारित होना चाहिए. इस सदी की हिमाचल में सबसे भीषण त्रासदी आई। तब कंगना रनौत कहाँ थीं? क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर हिमाचल के लिए सहयोग मांगा? उन्हें जनता को यह बताना होगा।

विक्रमादित्य ने कहा, ‘कंगना रनौत ऐसी बातें न करें जिनका प्रदेश से कोई सरोकार नहीं है। ऐसी बातें कर जनता का समय बेकार न करें। कंगना को विकास के मुद्दों पर बात करनी चाहिए। मैं प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करता हूं कि वह कंगना रनौत को सद्बुद्धि दें।’

Exit mobile version