May 1, 2025

विद्युत विभाग के खिलाफ लोगो का फूटा गुस्सा जोरदार प्रदर्शन खूब हुई नारेबाजी

0

संतोखगढ़ / 02 अगस्त / पंकज चोपड़ा

सनोली मजारा व् साथ लगते गांव में आए दिन लग रहे अघोषित बिजली काटो से लोग इतने परेशान हो चुके है की बिधुत बिभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए,पिछले कई दिनों से क्षेत्र में बिजली के इतने  कट लग रहे है की लोगो का जीना मुश्किल हो गया है|

आए दिन बिना किसी सुचना से बिजली बंद कर दी जाती है और दोवारा चालू होने की किसी के पास कोइ जानकारी नहीं होती |बिजली न होने की सूरत में जहाँ व्योपार प्रभाबित होता है वहीँ वच्चे पढाई भी नहीं कर पाते और पानी की आपूर्ती भी प्रभाबित होती है और लोगो को प्राक्रतिक जलाशय की तरफ रुख करना पड़ता है|

इसी परेशानी से तंग आकर सोमवार को क्षेत्र वासियों एवं  व्योपरियो ने बिधुत बिभाग के खिलाफ रोष प्रदेशन किया और खूब नारेवाजी की लोगो का कहना है की अगर इस समस्या का हल जल्द नहीं निकाला गया तो क्षेत्र वासीयों को मजबूरन कनिष्ठ अभियंता,और अधियंशी अभियंता का घेराव करना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी बिभाग की होगी |

उधर इस समंध में जब बिधुत बिभाग के कनिष्ठ अभियंता से बात की तो उन्होंने बताया की कुछ दिनों से हमारे जहाँ ब्रेकरो में दिक्कत थी जिस कारन बिजली की आपूर्ति बाधित रही जिसके लिए हमने अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी थी और उन्होंने शनिवार को क्षेत्र का दोरा किया और आ रही दिक्कत के वारे में कोम्पनी को अबगत करवाया और कोम्पनी के इंजीनियरों ने फाल्ट ढूंडकर उसे ठीक करने के लिए दिल्ली से सामान म्गबाया है जैसे ही सामान आ जाता है वह फाल्ट रिमूव क्र दिया जायेगा बाकि इतने बड़े क्षेत्र में कोई ना कोई फाल्ट आता रहता है जिसे बिभाग समय रहते ठीक क्र देता है बिभाग अपनी तरफ से कोई कट नहीं लगाता|

उधर प्रदर्शन कारियों में रंजित सिंह मलूकपुर,नरिंदर सिंह मजारा,बलजिंदर सिंह,भूपिंदर सिंह,रिक्की सनोली,काला अटवाल,अमरीक सिंह,साहिल,बिक्की,हैपी,शिव कुमार,राम कुमार,निखिल,हिमांशु,भगत सिंह,घनशाम,वरुण चिट्टू आदि उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *