Site icon NewSuperBharat

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

नालागढ़ / 11 मई / न्यू सुपर भारत

विद्युत मंडल नालागढ़ के अंतर्गत 13 मई दिन वीरवार को न्यू नालागढ़, डाडी, भाटियां, मेसी प्लासी, चौंकीवाला, सनेड, कंगनवाल, रडयाली,  सलेबाल ,तथा रख राम सिंह इत्यादि क्षेत्रों के अलावा इन क्षेत्रों में स्थापित पूजा कॉटस्पिन, डायवर्सी, दया, नव पैकर्स, डरिष शूज, ग्लेनमार्क, बोरकर, एकमे, इमाकुल, सेंटिस्स फार्मा तथा श्री राम इंडस्ट्री नामक उद्योग इकाइयों में भी 13 मई दिन वीरवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर दर्शन सिंह ने बताया कि 13 मई 2021 को 66/33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 11 केवी गोदरेज, पूजा, खेड़ा नंबर 1 तथा खेड़ा नंबर नामक फीडरों की से संबंधित आवश्यक मरम्मत एवं रख रखाव का कार्य  किया जाना प्रस्तावित है। इंजीनियर दर्शन सिंह ने क्षेत्रवासियों से इस विद्युत कटौती अवधि के दौरान सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version