Site icon NewSuperBharat

विद्यार्थियों के लिए प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएं 7 अगस्त से भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग ऑनलाइन आयोजित करेगा तीनों प्रतियोगिताएं

 हमीरपुर / 30 जुलाई / न्यू सुपर भारत

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम के अंतर्गत देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग हमीरपुर में 7 से 9 अगस्त तक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, नारा-लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहा है।


जिला भाषा अधिकारी निक्कू राम ने बताया कि  इन ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में जिला हमीरपुर के सभी विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को दोपहर 12 से एक बजे तक गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी करवाई जाएगी। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल का योगदान, हिमाचल सामान्य ज्ञान तथा हिमाचली संस्कृति आदि विषयों से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समाहित होंगे।


  इसी प्रकार 8 अगस्त दोपहर 12 से एक बजे तक ऑनलाइन नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। नारा-लेखन प्रतियोगिता के लिए दो विषय ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ तथा ‘स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल प्रदेश का योगदान’ रहेंगे।

9 अगस्त को दोपहर 12 से एक बजे तक ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इस  प्रतियोगिता के लिए ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, ‘स्वतंत्रता संग्राम में हिमाचल प्रदेश का योगदान’ तथा ‘हिमाचल प्रदेश के स्वतन्त्रता सेनानी’ ये तीन विषय रखे गए हैं।

जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त तीनों प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पंजीकरण करवाना आवश्यक है। जिला हमीरपुर के विद्यालयों के विद्यार्थी या विद्यालय के प्रभारी जिला भाषा अधिकारी कार्यालय संस्कृति सदन सलासी में 5 अगस्त तक अपना ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। विषय से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्ति हेतु कार्यालय के दूरभाष 01972-226065 अथवा 94597-54630 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version