Site icon NewSuperBharat

बिलासपुर सदर के बिधायक सुभाष ठाकुर ने किया नैना देवी गौ सदन कुठेड़ा का निरीक्षण

विधायक सुबाश ठाकुर व् अन्य

घुमारवीं / पवन चेंदेल

घुमारवीं उपमंडल की कुठेडा पंचायत  में स्थित  गौ सदन का बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने औचक निरीक्षण किया । जिसमें सदर विधायक ने गौ सदन में बंधी हुई गउऔं के  स्वास्थ्य पर भी चर्चा की । इस मौके पर गौ सदन के प्रधान सुरेश ठाकुर व स्थानीय कर्मचारी मौजूद थे। सदर विधायक ने गौ सदन को चलाने वाली स्थानीय कमेटी की भी प्रशंसा की। इस मौके पर कमेटी प्रधान सुरेश ठाकुर ने वर्तमान समय में गौ सदन में चलने वाली दिक्कतों को बिधायक  के सामने रखा ।  गौ सदन के लिए सबसे बड़ी  सड़क जो  बिधायक ने ढाई लाख रुपये  निर्माण के लिए दिया था तथा जो   बन कर तैयार हो चुकी है उसका समस्त कमेटी सदस्यों ने तह दिल से सदर विधायक का धन्यबाद किया।गौ सदन प्रधान ने बताया कि बरसात के मौसम में व सर्दियों में होने वाली बारिश से गौ सदन का प्रांगण खराब हो जाता है जिससे कि पशुओं को बाहर बांधने में मुश्किल हो जाती है और पशु कई  दिनों तक अंदर ही रहते हैं जिसके लिए प्रधान ने   शैड बनाने की मांग रखी। इस मौके पर बिधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि जल्दी ही इस गौ सदन की दिक्कतो को दूर किया जायेगा और जो भी समस्य इस गौ सदन की चल रही है उसे दूर करने का हर शम्भब प्रयास किया जायेगा ।उन्होंने बताया कि  गौ सदन को जिले का एक आदर्श गौ सदन बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि इसका अनुशरण दूसरे गौ सदन भी करे।उन्होंने कमेटी को अस्बाशन दिया की जल्दी ही पशु सेड का  एस्टिमेट सरकार को भेज कर इसका शीघ्र कार्य आरंभ कर दिया जायेगा । इस मोके पर नैना देवी गौ सदन कमेटी के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे ।

Exit mobile version