विधानसभा हरोली के तहत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन में वर्ष 2021 – 24 के लिए प्रधानाचार्य नरेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन

संतोखगढ़ / 31 जुलाई / पंकज चोपड़ा
विधानसभा हरोली के तहत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन में वर्ष 2021 – 24 के लिए प्रधानाचार्य नरेश कुमार की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति( एसएमसी) का गठन किया गया |इसमें सर्वसम्मति से सतपाल को अध्यक्ष चुना गया इसके इलावा राजीव कुमार, मोनिका, सुभाष चंद, उषा देवी ,नंदलाल, रजनी देवी, राजकुमार, नीलू बाला, विजय कुमार, शशि बाला, जसविंदर कुमार, किरण देवी, जयप्रकाश और छिंदो देवी को एसएमसी का सदस्य चुना गया इस अवसर पर पूर्व एसएमसी अध्यक्ष राजकुमार सहित सभी विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे*