5 नवंबर से चंबा प्रवास पर होंगे विधानसभा उपाध्यक्ष
चंबा / 3 नवंबर / न्यू सुपर भारत
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 5 नवंबर से चंबा प्रवास पर होंगे । सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 05 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण के दौरान चौरासी मंदिर परिसर भरमौर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष 6 नवंबर को सईकोठी में बोंदेडी-कुडथला व गवाडी-डडवाली संपर्क सड़क का शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित भी करेंगे।
7 नवंबर को वे सत्यास में लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।