गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने किया गौसदनों का निरीक्षण

ऊना / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश गौसेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने जिला ऊना के विभिन्न गौसदनों का निरीक्षण किया तथा गौसदन संचालकों की सुमस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत बनगढ़ में प्रस्तावित गौसदन की भूमि का निरीक्षण किया।
उन्होंने बनगढ़ गौसदन के नाम दो कनाल भूमि हंस्तांतरित हो चुकी ह,ै जबकि इसके साथ लगती 25 कनाल भूमि को गौसदन के लिए स्थानांतरित करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उसके उपरांत उन्होंने चिंतपूर्णी मंदिर न्यास कमेटी द्वारा कटोहड़ कलां में संचालित किए जा रहे गौसदन में निर्माणाधीन शैड व चार दीवारी के कार्य का भी निरीक्षण किया तथा शेष कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अशोक शर्मा ने बताया कि जिला ऊना में पांच गौशालाओं का विस्तार कर इन्हें गौसदनों के रूप में विकसित करने हेतू 50 लाख रूपये उपायुक्त एवं आयुक्त माता चिंतपूर्णी मंदिर न्यास के माध्यम से दिए गए है ताकि बेसहारा पशुधन को जल्द आश्रय मिल सके।इस अवसर पर सहायक निदेशक परियोजना डाॅ सुरेश धीमान व सहायक निदेशक प्रसार डाॅ उपेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।