सड़क के किनारे पड़े बैल का आपदा प्रवंधन टीम चिन्तपूर्णी की देखरेख में इलाज करते हुए पशु चिकित्सक।
चिंतपूर्णी / 11 अप्रैल / पुनीत कालिया
कोरोना महामारी के चलते चल रहे लॉक डाउन के के कारण आम जनमानस को घर से निकलना मना है परंतु फिर भी मानवता के नाते सड़क के किनारे पड़े एक बैल के दर्द को देखते हुए युबा अपने फर्ज से पीछे नहीं हटे।

चिन्तपूर्णी -भरवाई मार्ग पर रेही गांव मे बिमारी के कारण एक बैल सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। लॉक डाउन के चलते स्थानीय लोग अपने घरों में रहकर ही प्रशासन और भारत सरकार के आदेशों का अच्चे से पालन कर रहे है। स्थानीय लोगो ने एक बैल को घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा। तो उन्होंने आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क किया।

इस पर आपदा प्रबंधन चिन्तपूर्णी की टीम संदीप शर्मा सहित रामधन, राजेश कुमार, अरुण, जितेंद्र पवन, विशाल अशोक, दीपक व कोडू ने आगे आ कर स्थानीय पशु चिकित्सालय में कार्यरत देवेंद्र कुमार को बुलाकर कर बैल का इलाज करबाया तथा सड़क के किनारे रख कर बैल की सेबा कर रहे हैं। जिसमें डॉक्टर ने बताया कि की बैल का ऑपरेशन कर दिया है जल्द ही ठीक होकर सामान्य हो जाएगा।
