Site icon NewSuperBharat

सड़क किनारे पैदल चल रही दो लड़कियों को गाड़ी ने मारी टक्कर

जख्मी हालत में दोनों लडकिया

सड़क किनारे पैदल चल रही दो लड़कियों को गाड़ी ने मारी टक्कर

इंदौरा-/नंगलभुर 19 सितम्बर (विकास)

वीरवार को नंगलभुर के पास इंदौरा-पठानकोट मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 2 युवतियां घायल हो गईं। घटना दोपहर लगभग डेढ़ बजे इंदौरा बाजार में पंचायत घर के निकट पेश आई। घायल युवतियों की पहचान नेहा (18) पुत्री जगदीश निवासी गांव भोग्रवां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) व कुसुम उर्फ शालू (19) पुत्री केवल, निवासी गांव बकराड़वां, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि उक्त दोनों युवतियां पैदल अपनी साइड से जा रही थीं कि पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी (एचपी 38ई-9470) ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों घायल हो गईं। घायलावस्था में स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सिविल अस्पताल इंदौरा पहुंचाया गया, जहां वे उपचाराधीन हैं। चिकित्सा अधिकारी वरुण शर्मा ने बताया है कि दोनों युवतियों को साधारण चोटें आई हैं। पुलिस थाना इंदौरा के अतिरिक्त प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर गई है तथा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।


Exit mobile version