May 4, 2025

वर्चुल माध्यम से होगा योग दिवस, 132 व्हटसेप ग्रुप बनाये, क्यूआर कोड स्कैन करके शामिल हो सकते हैं व्हटसेप ग्रुप में

0

ऊना / 17 जून / न्यू सुपर भारत

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत दिनों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डाॅ राजीव सैजल द्वारा आयुष घर-द्वार कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी ताकि सभी जन सामान्य को प्रतिदिन योग करवाया जा सके।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी योग आॅनलाईन के माध्यम से ही करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि योग के लिए जिले में 132 व्हट्सेप गु्रप बनाये गए है जिसके माध्यम से सुबह शाम योग करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग गु्रप से जुडने के लिए मोबाईल नंबर 8628825805 व 9418005784 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *