Site icon NewSuperBharat

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस एनसीसी तथा ई सी ओ क्लब ने सामूहिक तौर पर नारा लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन

सुजानपुर /15 फरवरी / अनूप

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस एनसीसी तथा ई सी ओ क्लब ने सामूहिक तौर पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया प्रतियोगिता का विषय कोविड-19 था सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया 11वीं कक्षा व 12 वीं भी समूह में प्रथम करना 11वीं कक्षा तथा द्वितीय रंजू वाला 11वीं तथा नवमी कक्षा और दसवीं कक्षा में प्रथम सिया वह द्वितीय महक और आठवीं कक्षा में प्रथम रिया और द्वितीय स्थान पर रिधम रहे इस अवसर पर प्रधानाचार्य बृजलाल ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें एस ओ पी नियमों का पालन करने का सुझाव दिया इस  मौके पर एनएसएस , एनसीसी व ईसीओ क्लब प्रभारी  समस्त टॉप मौजूद रहे

Exit mobile version