Site icon NewSuperBharat

हिंदी पखवाडा दिवस को लेकर मटौर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

हिन्दी पखवाड़ा दिवस पर उपस्थित विद्यार्थी व अन्य

हिंदी पखवाडा दिवस को लेकर मटौर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


कांगडा, 19 सितंबर,(रितेश ग्रोवर ):


राजकीय महाविद्यालय मटौर में हिंदी पखवाडा दिवस नेहरू युवा केंद्र धर्मशाला के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्र म में निबंध लेखन एवं देशिभक्त समूह गान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसने महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर भाग लिया। इस कार्यक्र म की मुख्यातिथि कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रिश्म रमोल रही।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विभिन्न संस्थाओं द्वारा ऐसे कार्यक्र म करवा कर विद्यार्थियों को मंच उपलब्ध करवाया जाता है तथा उनकी प्रतिभा हमारे समक्ष आती है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। वहीं, निबंध लेखन कविता में प्रथम नितिका, दूसरे स्थान पर ज्योति तथा तीसरे स्थान पर दीक्षा रही।मूह गान में प्रथम स्थान पर भाव्या ग्रुप टू, दूसरे स्थान पर शिवानी ग्रुप थ्री, तीसरे स्थान पर दीपिका ग्रुप एक रही। इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक वर्गों में रमेश, भगवानदास, अंकुर, अश्वनी, अंजली, शिवानी व महेंद्र विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Exit mobile version