May 1, 2025

बादली विधान सभा क्षेत्र के सभी गांवों में पंहुची हर घर वैक्सिन की मुहिम

0


  झज्जर / 24 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ की पहल पर बादली विधान सभा क्षेत्र के सभी 102 गांवों व ढाहनियों में हर घर वैक्सिन अभियान पूरा कर लिया गया है। हर घर वैक्सिन कार्यक्रम के तहत साढ़े तीन हजार से अधिक ग्रामीणों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। हर घर वैक्सिन अभियान में महाराजा सूरजमल मैडिकल कॉलेज गिरावड़ की तीन मोबाइल मैडिकल टीमों व भाजपा के कार्यकर्ताओं के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यक्रम तीन सप्ताह मेंं सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया। 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने महाराजा सूरजमल मैडिकल कॉलेज गिरावड़ के प्रबंधन, डॉक्टर्स, पैरामैडिकल स्टॉफ और पार्टी कार्यकर्ताओं को निष्काम भाव से हर घर वैक्सिन कार्यक्रम पूरा करने के लिए शाबाशी  दी। धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में 100 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीके रिकार्ड समय मेंं लगाए गए। बड़े स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम चलाने के लिए देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी, टीका बनाने वाले वैज्ञानिक, डॉक्टर्स और देशवासी सभी बधाई के पात्र हैं ।


        धनखड़ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना को देखते हुए बादली विधान सभा क्षेत्र में हर घर वैक्सिन कार्यक्रम चलाया गया ताकि प्रत्येक नागरिक टीकाकरण का सुरक्षा कवच धारण कर ले। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कोरोना संक्रमण काल से ही अपने दुख-सुख भूलकर जरूरतमंदों की सेवा में लगे हुए हैंं।

कार्यकर्ताओं ने जहां बीमार-वही ईलाज और वही मदद की लक्ष्य तय कर ऑक्सीजन, दवाई , भोजन, ईलाज, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क आदि उपलब्ध करवाए। यहींं भाजपा कार्यकर्ता की पहचान है। हर घर वैक्सिन कार्यक्रम की ग्रामीणों ने भी जमकर प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि झज्जर मेंं दो दिसंबर को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औम प्रकाश धनखड़ ने हर घर वैक्सिन कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।


फोटो कैप्शन: बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव में हर घर वैक्सिन कार्यक्रम के अंर्तगत गांवों मेंं कोरोनारोधी डोज लेते हुए ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *