17 जनवरी के लिए टीकाकरण शेड्यूल जारी

हमीरपुर / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला में 17 जनवरी के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण शेड्यूल जारी कर दिया है।
उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला महारल और जजरी, डिग्री कालेज चकमोह में विद्यार्थियों को कोरोना रोधी टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा भोरंज और पटलांदर में भी मोबाइल टीमें 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों-किशोरियों की वैक्सीनेशन करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स और विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए 17 जनवरी को मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, नागरिक अस्पताल बड़सर, सीएचसी बिझड़ी, पीएचसी भोटा, गारली, नागरिक अस्पताल भोरंज, पीएचसी महल, चंबोह, बगवाड़ा, जाहू, स्वास्थ्य उपकेंद्र चंदरूही, मट्टनसिद्ध, नागरिक अस्पताल टौणी देवी, पीएचसी उटपुर, नागरिक अस्पताल नादौन, सीएचसी गलोड़, पीएचसी धनेटा, कांगू, नागरिक अस्पताल सुजानपुर और पीएचसी जंगलबैरी में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।