Site icon NewSuperBharat

नालागढ़ में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान में 20 अगस्त से 17 स्थानों पर टीकाकरण

नालागढ़ / 19 अगस्त / न्यू सुपर भारत

कोरोना महामारी से बचाव व इसकी रोकथाम के दृष्टिगत चिकित्सा खंड नालागढ़ में चलाए जा रहे विशेष टीकाकरण अभियान में 20 अगस्त से 17  सथानों पर टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ डॉ अजय पाठक ने दी।

डॉ पाठक ने बताया कि 20 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ के चार अलग-अलग केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र मझोली,  राजपुरा, रेडू, ढाना, लूनस, धर्मपुर, भटोली कला तथा ढेला में टीकाकरण किय जाएगा। इसके अलावा नागरिक चिकित्सालय बद्दी-1, नागरिक चिकित्सालय बद्दी – 6 (नजदीक छतरी चौक) नागरिक चिकित्सालय बद्दी-7( सामने ओमेक्स) के अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झाड़ माजरी, पुरुष श्रमिक छात्रावास झाड़माजरी में भी कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण किया जाएगा।खंड चिकित्सा अधिकारी नालागढ़ ने जानकारी दी कि गत 11 अगस्त 2021 से चलाए विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 18 अगस्त तक चिकित्सक नालागढ़ में 133201 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 124943 व्यक्तियों को टीकाकरण की पहली डोज तथा 10258 व्यक्तियों को टीकाकरण की दूसरी डोज दी गई है।

डॉ पाठक ने बताया कि चिकित्सा खंड नालागढ़ में अब तक कुल 312361 व्यक्तियों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 271229 व्यक्तियों को टीकाकरण की पहली डोज तथा 41132 व्यक्तियों को टीकाकरण की दूसरी डोज दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा खंड नालागढ़ में सरकार तथा प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी टीकाकरण के लिए दिन-रात कड़ा परिश्रम कर रहे हैं।

उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के अलावा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी सहयोग के रूप में विशेष योगदान दे रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी नालागढ़ ने कहा कि टीकाकरण के बावजूद भी कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने के लिए मास्क का उपयोग, व्यक्तिगत दूरी तथा हाथों की नियमित स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने आमजन से अपील की की कोरोना महामारी की चुनौती से निपटने के लिए इस संबंध में सरकार व प्रशासन द्वारा दी जा रही है दायित्वों का नियमित अनुसरण करें ताकि कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावित खतरे से निपटा जा सके।

Exit mobile version