भरे जाएंगे नम्बरदारों के खाली पद : ऋग्वेद ठाकुर

भरे जाएंगे नम्बरदारों के खाली पद : ऋग्वेद ठाकुर

मंडी, 19 सितम्बर/ एनएसबी न्यूज़
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में नम्बरदारों के खाली पड़े पद जल्द भरे जाएंगे। खाली पदों की जानकारी के लिए तहसीलदारों से रिपोर्ट मंगवाई गई है।

वे गुरुवार को यहां उपायुक्त सभागार में हिमाचल प्रदेश राज्य नंबरदार जन कल्याण संघ की मंडी इकाई की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नंबरदारों की समस्याएं बड़े ध्यान से सुनीं और उनकी मांगें जानीं। अनेक समस्याओं का मौके पर समाधान किया व जिला प्रशासन के स्तर पर पूरा की जा सकने वाली सभी जायज मांगों को स्वीकृति देते हुए शेष को उपयुक्त मंच पर रखने का आश्वासन दिया।
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि अभी जिन नंबरदारों के आई कार्ड नहीं बनें है उन्हें जल्द आई कार्ड दिए जाएं। इसके अतिरिक्त इंतकाल, पंजीकरण, शिनाख्त जैसे राजस्व मामलों के निपटारे में नंबरदारों की रायशुमारी को अधिमान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि यह तय बनाया जाएगा कि संबंधित क्षेत्र में जमीनी इंतकाल के लिए तय तारीख की सूचना नंबरदारों को भी दी जाए। इसके अतिरिक्त तहसील कार्यालयों में जहां संभव हो पाएगा वहां उनके बैठने की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे।
जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान ने बैठक की कार्रवाई का संचालन किया।उन्होंने नंबरदारों से राजस्व रिकॉर्ड को अद्यतन बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने में सहयोग का आग्रह किया।
संघ के प्रदेश संगठन महामंत्री भीम सिंह चौहान ने नंबरदारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त का आभार जताया।
बैठक में अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी श्रवण मांटा, एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मेहरा, एसडीएम बल्ह डॉ. आशीष शर्मा, एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा, एसडीएम सरकाघाट बाल कृष्ण, एसडीएम करसोग सुरेंद्र ठाकुर, महासंघ के प्रदेश संगठन महामंत्री भीम सिंह चौहान, जिला प्रधान लेखराज शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल सिंह, उपप्रधान सोहन लाल, कोषाध्यक्ष शोभराम, बल्ह तहसील के संगठन प्रधान ईश्वर लाल, टेक चंद सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व सदस्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।