Site icon NewSuperBharat

शहरी स्वयं सहायता समूहों द्वारा चम्पा पार्क में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ

बिलासपुर / 1 नवम्बर / न्यू सुपर भारत

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उत्पाद शहरी स्वयं सहायता समूहों द्वारा चम्पा पार्क में दो दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। इस आयोजन का अनावरण नगर परिषद के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप और उपाध्यक्ष कमल गौतम ने किया।

उन्होंने समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दे ताकि नगर परिषद समूहों को उनके उत्पाद बेचने के लिए उचित मंच उपलब्ध हो सके।
प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन बंदना लखनपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वयं सहायता प्रसंस्करण उत्पाद, कार्यक्रम को बढ़ाने हेतु शहरी स्वयं सहायता समूहों व क्षेत्र स्तरीय संघों की आजीविका वर्धन गतिविधियों को निरंतर बढ़ावा देने को प्रयास करेंगे ताकि शहरी गरीब व कर्मठ महिलाएं अपने उत्पाद को बाजार में पहंुचा सके।

प्रदर्शनी में 13 स्वयं सहायता समूह जिसमें से दक्ष, सत्यम, पर्व, जिया, सांझ, छवि, पलाश, श्री, अनमोल तथा क्षेत्र स्तरीय संघ ‘सकल्प’, ‘उडान’, ’आदर्श’, उमंग ने भाग लिया।
स्वयं सहायता समूह ने सेवाइयां, हल्दी, मसाले, अचार, चटनी, मुरब्बा, चावल का आटा, मक्की का आटा, स्वेटर, जुराबे, सजावट का सामान, पंजीरी बिस्कुट, नमकीन, ड्राई फ्रूटख् मोमोज, सेपू बड़ी आदि की प्रदर्शनी लगाई थी।

इस अवसर पर पार्षद संतोष जोशी, नवीन कुमार, मनोज पिलले, अजय, वीना पंडित, नीतु मिश्रा, नरेश कुमारी, सोनिया, ज्योति सहित सामुदायिक संगठनकर्ता सुनीला उपस्थित रही।

Exit mobile version