शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिवंगत प्रवीण शर्मा के परिजनों को बंधाया ढांढस

ऊना / 6 अगस्त / न्यू सुपर भारत
शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज आज दिवंगत पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के घर अंब पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर विधायक चिंतपूर्णी बलबीर सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।
सुरेश भारद्वाज ने प्रवीण शर्मा की माता शीला देवी व भाई संजय शर्मा से मिलकर दुखद मृत्यु पर शोक प्रकट किया और परिजनों को सांत्वना दी। वह एक घंटे से अधिक प्रवीण शर्मा के घर पर रुके। हिमुडा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा का निधन 4 अगस्त की सुबह हुआ था।