भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी,फ्लैश फ्लड की चेतावनी……..

शिमला / 05 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///
मौसम विभाग (IMD) ने आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों में प्रदेश भर में मानसून अधिक सक्रिय रहेगा. इसलिए ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने कहा कि ऊना, चंबा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
8 जुलाई के बाद अगले दो से तीन दिनों में मानसून थोड़ा कमजोर हो जाएगा और 10 जुलाई तक बारिश जारी रहने की उम्मीद है. आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और कल से 10 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों के लिए बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। भारी बारिश के बाद इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो सकते हैं. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को सावधानी बरतने और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।