Site icon NewSuperBharat

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज चलौंठी में निर्माणाधीन जिला संसाधन केन्द्र एवं जिला परिषद भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए निर्देश

शिमला / 07 अगस्त / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज चलौंठी में निर्माणाधीन जिला संसाधन केन्द्र एवं जिला परिषद भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिसम्बर, 2021 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।


उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन भवन का लगभग 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को लोक निर्माण विभाग से प्राप्त संशोधित आकलन को जल्द से जल्द प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करवाने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, लोक निर्माण विभाग एसडीओ राजीव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Exit mobile version