केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को करेंगे फूड पार्क का दौरा

ऊना / 3 मार्च / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शनिवार को हरोली विस क्षेत्र के तहत क्रीमिका फूड पार्क का निरीक्षण करेंगे।
इस बारे जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री शाम 3.20 बजे फूड पार्क पहुंचेंगे और यहां औद्योगिक यूनिट्स का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत सांय 4.50 बजे प्रहलाद सिंह पटेल चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे।