May 1, 2025

राजकीय महाविद्यालय भरमौर द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत चौरासी परिसर में नुक्कड नाटक कर लोगों को किया जागरूक

0

भरमौर / 14 दिसंबर / महिंद्र पटियाल

जन-जातीय क्षेत्र भरमौर के राजकीय महाविद्यालय भरमौर द्वारा मंगलवार को चौरासी परिसर में भारत सरकार द्वारा चलाए गए कार्यक्रम नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड नाटक द्वारा लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने यह संदेश दिया की अपने घर से बाहर उच्च शिक्षा ग्रहण करने गए छात्र किसी तरह से बुरी संगति में आकर नशे के आदि हो जाते हैं और नशे के सेवन हेतु शिक्षा के नाम पर अपने भोले – भाले माँ – बाप को ठगाते हैं,

जो कि दिन रात मेहनत मजदूरी कर अपने अधूरे सपनो को अपने बच्चों के माध्यम से पूरा होते देखते हैं इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 लेख राज ने कहा कि ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत, से प्रयास करते हुए कभी असफलता भी हाथ लगे तो उसका भी स्वागत करने की क्षमता  विद्यार्थियों में होनी चाहिए, कयोंकि असफलता ही जीवन की पहली सीढी है, ऐसी स्थिति में असफलता से निराश होकर नशे को न अपनाएं, बल्कि अपने जीवन में साकारात्मक सोच को अपनाते हुए चुनोतियों से लडने की इच्छा शक्ति पैदा करें|

उन्होंने भरमौर की प्रबुद्ध जनता से आग्रह किया कि  नशे की बुराई को अगर जड से उखाडना है, तो इसकी शुरुआत अपने घर- परिवार से करके माता पिता स्वंय बच्चों के लिए आदर्श स्थापित करें, इस नुक्कड नाटक में अजय कुमार, बालकृष्ण, रोहित,  पंकज अतरी, इंद्र, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, व अतुल शर्मा ने भाग लिया, इस दौरान महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं प्राध्यापक व कर्मचारियों के  साथ-साथ भरमौर की प्रबुद्ध जनता भी मौजूद रही, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *