May 2, 2025

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन

0

शिमला / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि गत वित्तिय वर्ष 2020-21 में योजना के अंतर्गत जिला के 11 विकास खण्डों में 55 प्रशिणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिसमें से अधिकतम लोगों द्वारा प्रशिक्षण के उपरांत वर्तमान में अपना व्यवसायिक कार्य कर 1500 से लेकर 5000 रुपये तक प्रति माह आय अर्जित कर रहे है।

उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों को उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों को हिम इरा की दुकानों में बेचने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वित्तिय वर्ष 2021-22 के प्रथम चरण में योजना के अंतर्गत 11 विकास खण्डों में चयनित 26 गतिविधियों में से 16 गतिविधियों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है तथा शेष 10 गतिविधियों में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण में 12 विकास खण्डों में योजना के अंतर्गत 34 गतिविधियों में 170 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत प्रशिक्षुओं को प्रति माह 7500 रुपये प्रदान किए जाते हैं वहीं प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 3000 रुपये प्रतिमाह के रूप में प्रदान किए जाते है। इस राशि में 75 प्रतिशत पाठ्यक्रम की अवधि तथा शेष 25 प्रतिशत प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर प्रदान किया जाता है।

उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य क्षमता निर्माण, पारम्परिक कौशल को आधुनिक बनाना, पारम्परिक शिल्पकारों व दस्तकारों की पहचान करना तथा उन्हें प्रशिक्षण प्रदान कर विभिन्न माध्यमों से बाजार तक सम्पर्क स्थापित करवाना है। उन्होंने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया ताकि योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्राप्त हो सके।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त किरण भड़ाना, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, अग्रिम जिला प्रबंधक यूको बैंक एके सिंह एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *