आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत जिला में बनाए जा चुके है 43 हजार 752 गोल्डन कार्ड – राजेश्वर गोयल
मशरूम व हल्दी के उत्पादन को बढावा देने के लिए किसानों को करें प्रेरित
बिलासपुर / 24 सितम्बर / एनएसबी न्यूज़
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत अब तक जिला
में 43 हजार 752 गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके है। जिला में डेंगू और अन्य
जलजनित बीमारियांे के बारे में लोगों को समय-समय पर जागरूक और फाॅगिंग
करने का ही परिणाम है कि डेंगू और स्वाईन फ्लू तथा अन्य बीमारियों पर
नियंत्रण है। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने
बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने बताया कि
जिला में निर्मित होने वाले भाषा एंव सस्ंकृति विभाग के इंडोर आॅडिटोरियम
की टैंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है जिसके निर्माण कार्य का अवार्ड
शीघ्र ही किया जा रहा है। उन्होने डीआरओ. को निर्देश दिए कि बिलासपुर में
केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए शीघ्र ही उपयुक्त भूमि का चयन
करें। उन्होने उप निदेशक उच्च शिक्षा को भी निर्देश दिए कि वे केन्द्रीय
विद्यालय घुमारवीं की सभी औपचारिकताएं भी शीघ्र पूर्ण करें।
उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि जिला में मशरूम व हल्दी के
उत्पादन को बढावा देने के लिए अधिक से अधिक किसानों को शिविरों के माध्यम
से जागरूक कर इसका उत्पादन करने के प्रेरित करें ताकि किसान इसकी खेती
करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हो सकें। उन्होने बताया कि मशरूम के
उत्पादन के लिए अब तक 8 प्रशिक्षण शिविरों में 320 किसानों को तथा 1 हजार
किसानों को हल्दी उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है। उन्होने
बताया कि सुभाष पालेकर प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक करने तथा
प्रशिक्षण देने के लिए जिला के किसानों को राजस्थान भ्रमण के लिए भेजा
गया है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे असुरक्षित भवनों की
सूची शीघ्र उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने सिंचाई एंव जन
स्वास्थ्य और विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन एम्स में
जलापूर्ति तथा विद्युत आपूर्ति की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करंे।
उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट,
कृषि माॅडल फार्म, रेलवे, शौचालय निर्माण, व्यास प्योर, जलमग्न मन्दिरों
के स्थानान्तरित मामले, फोरलेन, काॅऊ सैंचुरी, आवारा पशु, प्रदूषण
निरीक्षण केन्द्र, वाटर स्पोर्टस, हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज, स्वच्छता ही
सेवा, मतदाता सत्यापन इत्यादि विभिन्न मुद्ों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
बाॅक्स -1
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने बताया कि 13 अक्तूबर को विधानसभा
क्षेत्र झण्डुता के कलोल में 15वां जनमंच आयोजित किया जाएगा। उन्होने
बताया कि जनमंच कार्यक्रम के लिए क्षेत्र की 9 पंचायतों का चयन किया गया
है जिसमें ग्राम पंचायत कलोल, घराण, सनीहरा, कोसरियां, मलरांआंे, पपलोआ,
धनी, डूडीयां तथा कुल्ज्यार शामिल की गई है। उन्होने बताया कि जनमंच
कार्यक्रम के लिए प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत
25 सितम्बर को 11 बजे ग्राम पंचायत घराण तथा 2 बजे सनीहरा, 26 सितम्बर को
11 बजे ग्राम पंचायत कोसरियां, 27 सितम्बर को 11 बजे ग्राम पंचायत
मलराओ, 28 सितम्बर को 11 बजे ग्राम पंचायत पपलोआ, 30 सितम्बर को 11 बजे
ग्राम पंचायत धनी, 3 अक्तूबर को 11 बजे ग्राम पंचायत डूडीयां तथा 4
अक्तूबर को 11 बजे ग्राम पंचायत कुल्ज्यार मंे प्री-जनमंच शिविरों का
आयोजन किया जाएगा।