Site icon NewSuperBharat

जिला में 18 प्लस के नागरिकों का 29 केंद्रों पर होगा कोविड टीकाकरण


ऊना / 05 अगस्त / राजन चब्बा

जिला में शुक्रवार 06 अगस्त को 29 केन्द्रों पर 18 प्लस आयु वर्ग के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारीए ऊना डाॅ रमण कुमार शर्मा ने बताया कि सीएच बंगाणा, सीएचसी थानाकलां, पीएचसी सोहरी टकोली, पीएचसी रायपुर मैदान, एचएससी बिहरू एचएससी बाउल राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, सीएचसी दूसाहड़ा, पीएचसी चुरुड़ू, पीएचसी अर्कोट पंचायत घर नंदपुर, पीएचसी शिवपुर राधा स्वामी सत्संग घर, गगरेट जीडीसी दौलतपुर चैक, पीएचसी मारवाड़ी, पीएचसी बदेहरा, राजपुता जीएसएसएस भंजाल जीपीएस नंगल कलां, नशामुक्ति केंद्र पंडोगा, सीएचसी दुलेहर, पीएचसी पंजाबर, हलेराण बिलना पंचायत घर, जीपीएस चांदपुर, सीएचसी संतोषगढ,़ जीपीएस बसदेहरा, आरएच ऊना, एचएससी पनोह, एचएससी भड़साला तथा एचएससी रक्कर में 18 प्लस आयु वर्ग के युवाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

Exit mobile version