Site icon NewSuperBharat

स्टाफ नर्स के 38 पद बैच के आधार पर भरें जाएंगे

ऊना, 12 फरवरी / राजन चब्बा निदेशक चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश द्वारा स्टाफ नर्स के 38 पद बैच आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि सामान्य श्रेणी में 2013 बैच के लिए 16 पद, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग में 2010 बैच के लिए 5 पद, स्वतंत्रता सेनानी सामान्य वर्ग में 2014 बैच के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति में 2011 बैच के लिए 6 पद, आईआरडीपी अनुसूचित जाति में 2011 बैच के लिए 2 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग में 2011 बैच के लिए 5 पद, आईआरडीपी अन्य पिछड़ा वर्ग में 2014 बैच के लिए 2 पद व अनुसूचित जनजाति के 2011 बैच में 1 पद के लिए भरे जाने हैं।अनीता गौतम ने आवेदकों से अपील की है कि जिनका नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है वे अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में रोजगार प्रमाण पत्र सहित 15 फरवरी तक उपस्थित होना सुनिश्चित करें, ताकि उनका नाम विभाग को भेजा जा सकें। अधिक जानकारी के लिए 01975-226063 पर सम्पर्क कर सकते है। -0-

Exit mobile version