डीसी संदीप कुमार ने दवा पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ ***जिला ऊना में लगभग 55 हजार बच्चों को दी गई पोलियो की दवा
ऊना / 8 जनवरी / एन एस बी न्यूज़
उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
यह कार्यक्रम रोटरी क्लब ऊना के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी, सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, सुरजीत मान, आशीष कुमार, जगदीश राम, राधे श्याम, वरिंदर शर्मा, रविंदर कुमार, संजीव कुमार तथा एचआर चिट्टू सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि हर वर्ष पोलियो की दवा पिलाने के लिए पल्स पोलियो अभियान छेड़ा जाता है।
आज विभिन्न विभागों के 1556 कर्मचारी व अधिकारी अलग-अलग बूथों पर बच्चों को दवा पिला रहे हैं। इसके साथ-साथ 144 सुपरवाइजर भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं। दवा पिलाने के लिए जिला में 365 बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 342 ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए हैं। इसके अलावा 8 मोबाइल बूथ तथा 14 ट्रांजिट प्वाइंट बूथ स्थापित किए गए हैं। संदीप कुमार ने कहा कि चिंतपूर्णी सहित जिला के सभी प्रमुख मंदिरों में भी बूथ लगाए गए और हिमाचल में प्रवेश करने वाले 7 एंट्री प्वाइंट पर भी ट्रांजिट बूथ स्थापित किए गए, जहां पर बसों से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करने वाले 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों को दवा पिलाई गई। इस काम में कई गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर हम हर वर्ष यह सुनिश्चित कर लें कि एक भी बच्चा पोलियो की दवा लेने से नहीं छूटे तो आने वाले वर्षों में हमें इस कार्यक्रम की जरूरत शायद नहीं पड़ेगी।प्लस पोलियो अभियान के बारे में सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भी एक बूथ बनाया गया था, जहां पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर राज्य प्रेक्षक मंजिल बोरो भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि जिला में लगभग 55 हजार बच्चों को दवा पिलाई गई।