Site icon NewSuperBharat

स्वास्थ्य केंद्र धुसाडा में छोटे बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक।

ऊना / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत न्यूज़ रविवार को स्वास्थ्य केंद्र धुसाडा में पोलियो की खुराक पिलाई गई। जिसमें सबसे पहले नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान व आशा वर्कर नीरू बाला द्वारा लोगों को इस बीमारी के ऊपर जागरूक किया उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक बीमारी है जो मुख्य रूप से पोलियो वायरस से छोटे बच्चों को होती है। यह बीमारी जीवन के लिए बच्चे के किसी भी हिस्से को कमजोर करती है। पोलियो लाइलाज है क्योंकि इसका लकवा ठीक नहीं हो सकता। परहेज ही इस बीमारी का एकमात्र उपाय है। पोलियो रीढ़ की हड्डी और मज्जा की बीमारी है। रीढ़ की हड्डी मानव का वह अंग है जो रीड की हड्डी में होता है। पोलियो वायरस के खिलाफ बच्चों में किसी भी प्रकार की प्रतिरक्षा नहीं होती है, इसीलिए यह बच्चों में होता है।बार-बार और साथ-साथ खिलाने से पूरे क्षेत्र में 05 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों में एक साथ बीमारी से लड़ने की क्षमता बढ़ जाती है, और इससे पोलियो का वायरस किसी भी बच्चे के शरीर में विकसित नहीं हो पाएगा, जिससे पोलियो का उन्मूलन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद जिदगी की अवश्य पिलाएं ताकि पोलियो जैसी घातक बीमारी से निजात मिल सके। इस मौके पर राज रानी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, अलका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रेशम बेगम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, विना कुमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मीरा देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जस्सल युवा क्लब के सदस्य और अंब ब्लॉक के युवा स्वयंसेवक शुभम जस्सल मौजूर रहे।

Exit mobile version