May 15, 2025

शहीद बृजेश कुमार की पत्नी ने ननावीं में किया सामुदायिक द्वार का भूमि पूजन **कुटलैहड़ के शहीदों की याद में बनाया जाएगा वॉर मेमोरियलः वीरेंद्र कंवर

0

ऊना / 15 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

शहीद बृजेश कुमार की याद में ननावीं में पंचायत सामुदायिक द्वार का भूमि पूजन आज उनकी धर्मपत्नी श्वेता कुमारी ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल देव भूमि भी है, तो वीर भूमि भी। देश पर जब भी संकट आता है तो हिमाचल प्रदेश के युवा सबसे आगे खड़े होकर उसका मुकाबला करते हैं। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र से अनेकों नौजवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे में जन भावनाओं को देखते हुए कुटलैहड़ में आम लोगों के सहयोग से एक वॉर मेमोरियल बनाया जाएगा, जो शहीदों के लिए समर्पित होगा। कंवर ने कहा कि लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ननावीं में शहीद बृजेश कुमार की याद में द्वार का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए भूमि पूजन शहीद के परिवार के सदस्यों ने ही किया है। 

इस अवसर पर श्वेता ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपना वादा पूरा कर दिया है, जिसके लिए पूरा परिवार राज्य सरकार का धन्यवादी है। उन्होंने कहा कि यह द्वार आने वाली पीढ़ी को शहीद के सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूत की याद दिलाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद ग्रामीण विकास मंत्री शहीद बृजेश कुमार के घर भी गए तथा परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत की।

यह रहे उपस्थित- इस अवसर पर हिमफैड निदेशक चरणजीत शर्मा, विजय शर्मा, मदन राणा, मिल्कफैड डायरेक्टर राजेंद्र मलांगड़, हटली के प्रधान रमेल धीमान, उप प्रधान सुशील रिंकू, सतीश धीमान, मोहन लाल, बीडीओ यशपाल सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी शशि धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *