Site icon NewSuperBharat

एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने किया उपमंडल के गांवों का दौरा ***हस्तक्षेप से सुलझाई अवरुद्ध नालों की समस्या


ऊना, 19 जुलाई / राजन चब्बा –

पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से ऊना शहर और आसपास के ईलाकों में जल भराव और जल निकासी की समस्याओं का जायजा लेने लेकर एसडीएम ऊना डाॅ निधि पटेल ने आज क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत झंबर और मनोहर मार्किट अजनोली में नालों को अवरुद्ध पाया। स्थानीय लोगों के आपसी मनमुटाव के कारण इन नालों में जल अवरुद्ध था। एसडीएम डाॅ निधि पटेल के हस्तक्षेप के बाद नालों की ब्लाॅकेज की समस्या को हल किया गया ताकि रुका हुआ पानी आगे निकल जाए व जल भराव की समस्या का समाधान हो सके।


इस अवसर पर स्थानीय लोगोें को जल जनित रोगों के प्रति सचेत रहने का आहवान करते हुए एसडीएम ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। गंदा पानी इकट्ठा न होने दें तथा टूटे बर्तन, पुराने टायर, टूटे घड़ों को घरों में रखें क्योंकि इनमें पानी होने पर मच्छर के पनपने की संभावना होती है। बरसात के दिनांें में नदी-नालों क ेजल स्तर के बढ़ने की संभावना होती है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से इन जल स्रोतों से दूर रहें। सर्दी, जुखाम, बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए संपर्क करें।
इस अवसर पर तहसीदार व नायब तहसीलदार ऊना, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ व पुलिस विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version