Site icon NewSuperBharat

जिला ऊना में 44 हजार शिशुओं को 14 फरवरी को दी जाएगी पोलियो की खुराक: डीसी

ऊना / 10 फरवरी / राजन चब्बा- 

पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत जिला ऊना में 14 फरवरी को जिला के 0-5 आयु वर्ग के 43995 शिशुओं को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। इसके अलावा यदि कोई शिशु किसी कारणवश रह जाता है, 15 व 16 फरवरी को घर-घर जाकर खुराक दी जाएगी।  

डीसी ने कहा कि जिला में ग्रामीण क्षेत्र के 37608 तथा शिशुओं को दो बूंद जिन्दगी के पिलाने के लिए 365 बूथ स्थापित किये गये हैं, जिसमें 1556 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। कोई भी शिशु पोलियो की डोज से वंचित ने रहे इसके लिए 144 कर्मचारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किये गये हैं। जबकि जिला में 8 मोबाइल बूथों के माध्यम से भी पल्स पोलियो खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है।   उपायुक्त ने बताया कि जिला के आवाजाही स्थलों बाॅबो पिकनिक स्पाॅट, मैड़ी चरण गंगा, चिंतपुर्णी मंदिर, मेन बाजार बंगाणा, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड ऊना में पर भी बूथ स्थापित रहेंगे। इसके अलावा जिला प्रवेश स्थल अजौली, संतोषगढ़, पोलियां वैस्ट, बाथड़ी, मैहतपुर, भटोली बैरियर, मरवाड़ी, शीतला, शिकार दा परोह, गगरेट, पंडोगा व लठियाणी में भी बूथ स्थापित रहेंगे। 

   उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुर्वेद विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही हैं।   बैठक में सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. निखिल शर्मा, पीओ डीआरडीए संजीव ठाकुर, डीपीओ आईसीडीएस सतनाम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, उपनिदेशक शिक्षा प्रशोत्तम चन्द राणा, स्वास्थ्य विभाग से शारदा, महासचिव निजी स्कूल महेश राणा सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Exit mobile version