May 4, 2025

श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के उपलक्ष पर करणी सेना जिला ऊना के आईटी विभाग के संयोजक शाश्वत चब्बा ने अपने घर में किया हवन यज्ञ का आयोजन ।।।

0

ऊना / 05 अगस्त / राजन चब्बा

श्री राम जन्म भूमि के भूमि पूजन के उपलक्ष पर करणी सेना जिला ऊना के आईटी संयोजक शाश्वत चब्बा ने अपने घर में यज्ञ का आयोजन किया ।

यज्ञ के दौरान इस आंदोलन में तकरीबन 500 सालों में लाखों से अधिक वीर वीरांगनाओं की शहीदी पर करणी सेना ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । करणी सेना के जिला ऊना के आईटी संयोजक शाश्वत चबबा ने एक बयान में बताया कि कई सालों से राम मंदिर का मामला अदालत में लंबित पड़ा रहा । हिंदू और सनातन धर्म के लिए करीब 500 वर्षों से इस मंदिर निर्माण के लिए लाखों लोगों ने कुर्बानियां दी परंतु अब देशवासियों के लिए खुशी की घड़ी नजदीक आई हैं । माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला भी हिंदुओं के पक्ष में हुआ है और हिमाचल प्रदेश करणी सेना ने आज राम मंदिर के भूमि पूजन के उपलक्ष में प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर उल्लास से यज्ञ का आयोजन किया ।

इस तरह हिमाचल में सभी करणी सैनिकों ने अपने घरों में और अलग-अलग स्थानों पर राम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष में जिला स्तर व मंडल स्तर पर यज्ञ किया यज्ञ में प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश चबबा व अन्य कई लोगों ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *