ऊना / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत न्यूज़
अम्ब उपमंडल में कोरोना संक्रमण का मामला सामने के बाद नारी (चिंतपूर्णी) के वार्ड नंबर 1 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि नारी चिंतपूर्णी के वार्ड नंबर 1 व वार्ड नंबर दो में पंचायत घर को कंटेनमैंट जोन बनाया गया है।
इसके अतिरिक्त नारी के वार्ड नंबर 2, बधमाना का वार्ड नंबर 5 और धर्मशाल महंता के वार्ड नंबर 5 को बफर जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में किसी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और 16 जुलाई से तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेगें।