पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा मिनी सचिवालय परिसर में बरसाती पानी के भराव का निरीक्षण केवल मात्र नौटंकी : सतपाल रायजादा

ऊना के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा।
ऊना / 11 अगस्त / राजन चब्बा सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बरसाती पानी के भराव की स्थिति के बीच पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा किए गए निरीक्षण को नौटंकी करार दिया है। मंगलवार को जारी बयान में सतपाल रायजादा ने कहा कि करीब 3 वर्ष होने को है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है और पूर्व भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती यह प्रचार करते हैं कि मुख्यमंत्री और उनकी गहरी मित्रता है, ऐसे में वह असंवैधानिक शक्ति की तरह काम करना उनकी आदत हो गई है ।मुख्यमंत्री के नाम का दुरुपयोग करने का हर संभव प्रयास क्षेत्र में किया जा रहा है ।सतपाल रायजादा ने कहा कि सत्ती कोई नए नेता नहीं बने हैं कि उन्हें निरीक्षण करना पड़े 18 वर्षों से वे चुनावी राजनीति में है ,उन्हें जनता को यह बताना चाहिए कि उन्होंने 18 वर्षों में क्या किया है? क्या यह पानी भराव इसी वर्ष हुआ है? उन्होंने कहा कि वर्षों से यह समस्या है और नगर परिषद के माध्यम से काफी काम करने का प्रयास हुआ है ,लेकिन इसके लिए व्यापक का बड़ी योजना चाहिए और हमने पूर्व कांग्रेस सरकार के समय वीरभद्र सिंह से आग्रह कर करीब 23 करोड़ के की योजना को ऊना के लिए बनवाया ,लेकिन इसी बीच स्वा योजना का पैसा केंद्र सरकार द्वारा रोका गया, जिसके चलते बजट मिलने में देरी हुई और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बिठाया । हम लगातार इस मांग को उठाते आए हैं कि पानी निकासी की योजना के लिए सरकार बजट दे पर हर वर्ष भाजपा की सरकार ने इस ओर बेरुखी दिखाई है। अब निरीक्षण कार्य केवल दिखावा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जनता के दर्द को समझता हूं और करीब से जनता के बीच जाकर देखा है कि किस प्रकार से लोगों के घरों में पानी जाता है, सरकारी कार्यालयों में घरों में पानी जाता है और इस समस्या के समाधान के लिए जहां सरकार के समक्ष मसले को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा, वहीं विधानसभा के अंदर भी इस मामले को आने वाले समय में उठाऊगा और इसका जल्द हल हो इसके लिए प्रयासरत रहूंगा ।उन्होंने कहा कि भाजपा नेता को तो राजनीति करने से परहेज करना चाहिए, अपने समय में तो बड़े-बड़े आदर्श दिखाने का प्रयास सत्ती करते रहे हैं और हमें कोसते रहे हैं ,अब वे किस प्रकार से गैर जिम्मेदाराना राजनीति कर रहे हैं यह जनता देख रही है ।। सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने फिर से अधिकारियों पर राजनीतिक इशारों पर काम करने के लिए तंज कसा है। विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने कहा कि बारिश हुई जल शक्ति विभाग की निचली मंजिल में भी पानी आया एसई की गाड़ी पानी में खड़ी रही ,क्या उस समय अधिकारियों में नैतिकता नहीं आई कि वे स्वयं दौरा करें ,स्वयं देखें कि क्या हो रहा है? क्या राजनीति के इशारों पर निरीक्षण करना ही उनकी आदत हो गया है? रायजादा ने कहा कि अधिकारियों को भी ध्यान रखना चाहिए कि वे सरकार के अधिकारी हैं राजनीतिक दल उन्हें वेतन नहीं देता है। ऐसे मसले अनेक है जो हमारे ध्यान में है इन पर भी उचित कार्रवाई की जाएगी।